Thursday, November 28, 2024 at 4:18 AM

‘पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह लेंगे सीएम के नाम पर अंतिम फैसला’, राकांपा सांसद तटकरे का बयान

मुंबई: महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर अभी भी अटकलें जारी हैं। इस बीच, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता सुनील तटकरे ने बुधवार को कहा कि महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री का अंतिम फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लेंगे। हाल ही में राज्य विधानसभा चुनावों में महायुति गठबंधन ने शानदार जीत हासिल की है। चुनाव परिणाम 23 नवंबर को घोषित हुए थे।

पीएम और केंद्रीय गृह मंत्री लेंगे नाम पर अंतिम फैसला

तटकरे ने दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में कहा, मुख्यमंत्री के नाम का अंतिम निर्णय प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री शाह लेंगे। इसमें दो-तीन दिनों का समय लगेगा। उसके बाद सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी। उन्होंने यह भी कहा कि महायुति गठबंधन (राकांपा, शिवसेना और भाजपा) ने मुख्यमंत्री पद के लिए कोई खास फॉर्मूला तय नहीं किया है।

तटकरे ने विपक्षी दलों की आलोचना की

रायगढ़ से सांसद तटकरे ने विपक्षी दलों की भी आलोचना की। उन्होंने कहा, हार को स्वीकार करने के लिए साहस और बड़े दिल की जरूरत होती है। विपक्षी दल यह स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं कि जनता ने उन्हें नकार दिया है।

मन में मुख्यमंत्री पद की लालसा नहीं: एकनाथ शिंदे

इस बीच महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। उन्होंने कहा, मेरे मन में मुख्यमंत्री बनने की लालसा नहीं है। पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह जो भी फैसला लेंगे, मुझे मंजूर होगा। सरकार बनाते समय मेरी ओर से कोई अड़चन नहीं आएगी। मैं चट्टान की तरह साथ खड़ा हूं। भाजपा की बैठक में जो भी फैसला लिया जाएगा, हमें मान्य होगा। भाजपा का मुख्यमंत्री मुझे मंजूर है। विधानसभा चुनावों में महायुति गठबंधन ने भारी जीत दर्ज की थी। उसे 288 में से 230 सीटों पर जीत मिली।

Check Also

‘पार्टियां अगर देश से ऊपर संप्रदाय को रखेंगी तो आजादी फिर खतरे में पड़ जाएगी’, उपराष्ट्रपति का बयान

नई दिल्ली:   उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को डॉ. बीआर अंबेडकर का हवाला देते हुए …