शराब सेहत को काफी नुकसान पहुंचाती है. ये कई बीमारियों का कारण बनती है.2017 तक इस तरह के 21 प्रतिशत केस आ रहे थे, लेकिन इस साल ये बढ़कर 40 फीसदी तक हो गए हैं. मेदांता इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर ट्रांसप्लांटेशन के डॉक्टरों की एक टीम ने यह रिसर्च की है.
मेदांता इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर ट्रांसप्लांटेशन एंड रीजेनरेटिव मेडिसिन के चीफ सर्जन डॉ अरविंदर सोइन के नेतृत्व में एक टीम ने 4,000 लिवर ट्रांसप्लांट के डाटा से यह जानकारी निकाली है,4,000 में से 78% मरीज भारत से हैं और बाकी (22%) विदेशी हैं. ये सब मरीज लिवर ट्रांसप्लांट के लिए मेदांता आए थे. इनका लिवर पूरी तरह से खराब हो गया था. जिस कारण ट्रांसप्लांट की जरूरत पड़ी थी.
डॉ अरविंदर के मुताबिक, शराब पीने से लिवर फेल हो रहा है. इस कारण ट्रांसप्लांट करने की जरूरत पड़ी है. ये सभी लोग शराब का सेवन करते थे. जिस वजह से लिवर काम करना बंद कर रहा था. मरीजों की जान बचाने के लिए लिवर का ट्रांसप्लांट किया गया था.