Thursday, October 31, 2024 at 8:37 AM

नेपाल में चीनी नागरिकों की दहशत, लड़कियों को बंधक बनाकर किया जा रहा ऐसा घिनौना काम

नेपाल में चीनी नागरिकों के अपराध में शामिल होने की बढ़ती घटनाओं ने यहां गहरी चिंता पैदा कर दी है। इस समय सबसे चर्चित घटना यांग लिमपिंग नाम के 49 वर्षीय व्यक्ति की है, जिसे ललितपुर पुलिस ने पिछले 25 फरवरी को बंगामती से गिरफ्तार किया था।

यांग चीन के फुजियान प्रांत में स्थित शियमेन का निवासी है। उसे 13, 14 और 17 साल की तीन लड़कियों को बंधक बना कर रखने और उनका यौन शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

यांग ललितपुर के बंगामती में किराये पर एक मकान लेकर रहता था। पुलिस ने जिस रोज उस मकान से तीन लड़कियों को छुड़ाया, उसी रोज उसने थमेल में स्थित एक होटल से चार नाबालिग बच्चों को मुक्त कराया।

पुलिस के मुताबिक नेपाल में चीनी नागरिकों के अपराध में शामिल होने का यह सिर्फ मामला है।  ये दोनों तीन नेपाली महिलाओं को लाओस स्थित एक कॉल सेंटर में काम करने के लिए चोरी-छिपे ले जा रहे थे। वो तीनों चीनी नागरिक अभी संधारा स्थित सेंट्रल जेल में हैं।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …