ओट्स का इस्तेमाल सिर्फ खाने के लिए ही नहीं, बल्कि त्वचा की समस्याओं को दूर करने में भी किया जा सकता है। ओट्स कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट्स, प्रोटीन, मिनरल्स और विटामिन्स से भरपूर होते हैं। ये सभी पोषक तत्व आपके शरीर के लिए तो फायदेमंद होते ही हैं, साथ ही त्वचा को भी कई तरह के फायदे पहुंचाते हैं।
ओट्स कई तरह की त्वचा संबंधी समस्याओं के लिए बेहतरीन नैचुरल इंग्रीडिएंट है। अगर आप त्वचा के रूखेपन, खुजली, कील, मुंहासे और दाग-धब्बें से परेशान हैं, तो ओट्स के द्वारा इन्हें आसानी से ठीक किया जा सकता है। आइए आपको बताते हैं त्वचा समस्याओं में ओट्स क्यों फायदेमंद है और इसके प्रयोग के 3 बेहद आसान तरीके।
- ओट्स में विटामिन बी के कई रूप जैसे, बी1, बी2, बी3, बी6 और बी9 होते हैं। ये सभी विटामिन्स नई त्वचा कोशिकाओं के उत्पादन को बढ़ावा देते हैं।
- ओट्स त्वचा के अतिरिक्त तेल को सोख लेते हैं, जिससे ऑयली त्वचा की समस्या ठीक हो जाती है।
- ओट्स में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा के भीतर समाकर हार्मोनल असंतुलन को ठीक करते हैं, जिससे कील, मुंहासों और ब्लैकहेड्स की समस्या दूर हो जाती है।
- फाइबर होने के कारण ओट्स डेड स्किन सेल्स को निकालते हैं, जिससे त्वचा की रंगत में निखार आता है।