Saturday, April 20, 2024 at 10:20 AM

उत्तर कोरिया ने कहा-“अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच सैन्य अभ्यास ने तनाव को…”

त्तर कोरिया  ने एक बार फिर अमेरिका  और दक्षिण कोरिया के बीच चल रहे सैन्य युद्धाभ्यास को लेकर हमला बोला है. उत्तर कोरिया ने गुरुवार को कहा कि दोनों देशों के बीच सैन्य अभ्यास ने तनाव को आखिरी छोर पर लाकर खड़ा कर दिया है.
उत्तर कोरिया अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा विश्लेषक चो जू ह्योन की टिप्पणियों का हवाला देते हुए कहा कि अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच सैन्य अभ्यास ने तनाव को और बढ़ाने का काम किया है.
यूएस और दक्षिण कोरियाई सेना के बीच 2018 के बाद से सबसे बड़ा मीलिट्री एक्सरसाइज चल रही है. युद्धाभ्यास में अमेरिका ने उतारे खतरनाक लड़ाकू विमान दोनों देशों के बीच चल रहे युद्धाभ्यास में अमेरिका ने अपना खतरनाक विमान वाहक पोत के साथ-साथ बी-1 और बी-52 बमवर्षक विमान भी शामिल हैं.

तानाशाह किम जोंग से दुनिया परेशान, उत्तर कोरिया ने फिर दागी बैलिस्टिक मिसाइल दक्षिण कोरिया और अमेरिकी युद्धाभ्यास के बीच उत्तर कोरिया भी कहां पीछे हटने वाला है. हाल के हफ्तों में उत्तर कोरिया की ओर से कई मिसाइल परीक्षण किए गए हैं.

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …