Tuesday, December 12, 2023 at 12:54 AM

नीना गुप्ता ने फिल्म इंडस्ट्री में आए बदलावों का किया जिक्र, फिल्म से काट दिया था रोल

नीना गुप्ता के सितारे इस वक्त बुलंदी पर हैं। उनके पास काम की किल्लत थी।  अपने को-स्टार्स के सामने उन्हें निर्देशकों से भद्दी गालियां भी सुनने को मिलीं। हाल ही में खुद नीना गुप्ता ने इस बारे में खुलासा किया है। नीना गुप्ता ने फिल्म इंडस्ट्री में आए बदलावों का जिक्र करते हुए अपने साथ हुए खराब व्यवहार पर भी बात की।

नीना गुप्ता का कहना है कि उन्होंने अपनी आंखों से फिल्म इंडस्ट्री को बदलते देखा है। एक्ट्रेस का कहना है कि कुछ बदलावों को नजरअंदाज किया जा सकता है, लेकिन कुछ बदलावों के लिए वह भगवान की शुक्रगुजार हैं।

नीना गुप्ता ने इंडस्ट्री में आए बदलावों का जिक्र करते हुए याद किया कि एक बार एक डायरेक्टर ने को-स्टार्स के सामने उनके साथ काफी खराब व्यवहार किया था और गंदी गालियां दीं। उन्होंने कहा, ‘मैं एक फिल्म कर रही थी, जिसमें मेरा रोल काफी छोटा था। प्रोडक्शन के दौरान उन्होंने मेरी दो लाइन्स भी काट दीं और इसके बाद मेरा कोई रोल नहीं था। मैं डायरेक्टर के पास गई और कहा, ‘अरे दो तो लाइनें थीं वो भी आपने काट दीं।’

उन्होंने विनोद खन्ना, जूही चावला और बाकी सभी को-स्टार्स के सामने मुझे भद्दी गालियां देनी शुरू कर दीं। उन्होंने सबके सामने ऐसा व्यवहार किया, जिसके बाद मैं रोने लगी।’

 

Check Also

विक्की और कैटरीना की शादीशुदा जिंदगी ठीक नहीं चल रही ? कपल ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बी-टाउन के सबसे पॉपुलर और लविंग कपल्स में …