Thursday, April 18, 2024 at 11:25 PM

दाऊद गैंग के दो सहयोगियों को NIA ने किया गिरफ्तार, टेरर फंडिंग जैसे कामों में थे शामिल

एनआईए की टीम पूरे देश में लगातार कार्रवाई कर रही है। NIA ने शुक्रवार को दाऊद गैंग के दो सहयोगियों आरिफ शेख और शब्बीर शेख को मुंबई से गिरफ्तार किया है.

दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगियों से ताल्लुक रखने वाले दो संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस हिरासत में भेजने से पहले आज (13 मई) एनआईए की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।

मुंबई के बाहरी इलाके में ठाणे जिले के मीरा रोड निवासी आरिफ शेख अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील का जीजा है. छोटा शकील की छोटी बहन फहमीदा की शादी आरिफ शेख से हुई थी. 2020 में फहमीदा कोरोना से संक्रमित हो गई थी जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी.

छोटा शकील जिसका असली नाम शकील बाबूमिया शेख है, दाऊद इब्राहिम गिरोह का CEO बताया जाता है.इसके अलावा एनआईए की टीम ने देश के कई राज्यों में भी छापेमारी की है। साथ ही, कई जगह केस भी दर्ज किए हैं।

Check Also

द्वारका में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई में लगी गोली; दो कारतूस बरामद

द्वारका जिला के छावला एरिया में मंगलवार सुबह बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। …