Tuesday, February 11, 2025 at 2:26 AM

नवीन पटनायक ने किया सामेली परियोजना का उद्घाटन, समलेश्वरी मंदिर से लेकर महानदी तट का विकास भी शामिल

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने संबलपुर में सामेली परियोजना का उद्घाटन किया। इस परियोजना में मां समलेश्वरी मंदिर के आस-पास विकास शामिल है। इसके अंतर्गत हेरिटेज कॉरिडोर का निर्माण, तीर्थयात्रियों के लिए सुविधाएं, मंदिर तक जाने के लिए व्यवस्थाएं और महानदी तट का विकास शामिल है।

यह कार्यक्रम पुरी के जगन्नाथ मंदिर में हेरिटेज कॉरिडोर के उद्घाटन के 10 दिन बाद आयोजित किया गया था। इसके तहत 12वीं सदी के मंदिर में कई सुविधाएं जोड़ी गईं। सीएम पटनायक ने मां समलेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद सामेली परियोजना का अनावरण किया। इस मौके पर आयोजित यज्ञ में भी सीएम पटनायक शामिल हुए।

एक वीडियो कॉन्फेरेंस में पटनायक ने कहा, ओडिशा उन लोगों को हमेशा याद रखेगा जिन्होंने सामेली परियोजना के लिए अपनी जमीन छोड़ दी। उन्होंने यह भी कहा कि सामेली परियोजना पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देगा। सीएम ने बताया कि मां समलेश्वरी के आशिर्वाद से यह परियोजना पूरी हो सकी।

Check Also

एयरो इंडिया की शानदार शुरुआत, चीफ एयर मार्शल के साथ सेना प्रमुख ने भी तेजस से भरी उड़ान

बंगलूरू:  एयर चीफ मार्शल ए पी सिंह और थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने रविवार …