Thursday, September 19, 2024 at 7:21 PM

नाना पटोले की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे; कांग्रेस ने जानलेवा हमले की आशंका जताई

महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने बुधवार को कहा कि राज्य के भंडारा जिले में एक ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी जिसमें वह बाल-बाल बच गए। हालांकि, पार्टी ने जानलेवा हमले की आशंका जताई है।

क्या यह महज हादसा था
पटोले ने बताया कि यह घटना मंगलवार रात की है। उन्होंने कहा कि पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या यह महज हादसा था।

पुलिस में शिकायत दर्ज
कांग्रेस अध्यक्ष ने एक वीडियो में कहा, ‘कल, एक ट्रक ने भंडारा के पास हमारी कार को जानबूझकर टक्कर मारने की कोशिश की। हालांकि कोई चोट नहीं आई, लेकिन कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। लोगों के आशीर्वाद से मैं सुरक्षित हूं। हमने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस पता लगाएगी कि यह महज तोड़फोड़ है या कुछ और।’

भंडारा जिले में चुनाव प्रचार कर रहे थे पटोले
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अतुल लोढ़े ने कहा कि पटोले भंडारा जिले में चुनाव प्रचार कर रहे थे, तभी मंगलवार रात को कराडा गांव के पास एक ट्रक ने उनके वाहन को टक्कर मार दी। उन्होंने दावा किया कि ट्रक ने पटोले की कार को टक्कर मारी और उसे कुचलने की कोशिश की।

Check Also

‘एक देश-एक चुनाव’ पर सियासी संग्राम; भाजपा और जयंत बचाव में उतरे तो बीजद हुई हमलावर

नई दिल्ली :  मोदी सरकार की कैबिनेट द्वारा वन नेशन वन इलेक्शन के मसौदे को …