Thursday, December 26, 2024 at 3:38 PM

शादी के बाद पहली बार साथ दिखे नागा-शोभिता, आंध्र प्रदेश के मंदिर में लिया आशीर्वाद

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला 4 दिसंबर को हैदराबाद में अभिनेता के परिवार के स्वामित्व वाले अन्नपूर्णा स्टूडियो में शादी के बंधन में बंधे। नया नवेला जोड़ा शादी के बाद शुक्रवार (6 दिसंबर) को पहली बार सार्वजनिक रूप से सामने आया। वे पति-पत्नी के रूप में अपनी नई यात्रा के लिए आशीर्वाद लेने के लिए आंध्र प्रदेश में श्री भ्रामराम्बा समिता मल्लिकार्जुन स्वामी देवस्थानम मंदिर पहुंचे। जोड़े का वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है।

मंदिर पहुंचे नागा-शोभिता
नवविवाहित जोड़े ने मंदिर के बाहर पैपराजी के कैमरों के लिए पोज दिए। चैतन्य और शोभिता के साथ नागा के पिता, अनुभवी अभिनेता नागार्जुन अक्किनेनी भी थे। नागार्जुन ने नवविवाहित जोड़े के लिए अपनी खुशी और आशीर्वाद व्यक्त करते हुए, एक हार्दिक कैप्शन के साथ शादी की पहली आधिकारिक तस्वीरें साझा कीं। उन्होंने लिखा, ‘शोभिता और चाय को एक साथ इस खूबसूरत अध्याय की शुरुआत करते देखना मेरे लिए एक विशेष और भावनात्मक क्षण रहा है।’

नागा की है दूसरी शादी
नागा चैतन्य और शोभिता ने अभी तक अपनी शादी की आधिकारिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा नहीं की हैं। इस साल की शुरुआत में दोनों ने नागा के पिता और दिग्गज अभिनेता नागार्जुन के हैदराबाद के जुबली हिल्स स्थित घर पर सगाई की। चैतन्य की पहली शादी अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु से हुई थी। हालांकि, अक्तूबर 2021 में दोनों ने अलगाव का एलान कर अपनी राहें अलग कर लीं।

Check Also

‘पुष्पा 2’ के तूफान के आगे टिक सकेगी ‘बेबी जॉन’? सोशल मीडिया पर लोग दे रहे ऐसे रिएक्शन

वरुण धवन की फिल्म ‘बेबी जॉन’ आज बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। ‘भेड़िया’ …