Saturday, April 20, 2024 at 12:45 AM

सर्दी के मौसम में स्किन केयर रूटीन में जरुर शामिल करें पेट्रोलियम जेली

ठंड के मौसम में हम सभी अपने स्किन केयर रूटीन में पेट्रोलियम जेली को अवश्य शामिल करते हैं। यूं तो ठंड के मौसम में बाजार में पेट्रोलियम जेली आसानी से मिल जाती है।  आज इस लेख में हम आपको घर पर ही पेट्रोलियम जेली बनाने के तरीके के बारे में बता रहे हैं-

घर पर पेट्रोलियम जेली बनाते समय आप अपनी पसंद के अनुसार उसमें एसेंशियल ऑयल को मिक्स कर सकती हैं। उपयोग की जाने वाली सामग्री एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-बैक्टीरियल और कीटाणुनाशक गुणों से भरपूर होती है।

आवश्यक सामग्री-

• वर्जिन कोकोनट ऑयल- 1 कप

• वर्जिन ऑलिव ऑयल- 1 कप

• बीसवैक्स – 2 बड़े चम्मच

• टी ट्री एसेंशियल ऑयल- 10 बूंद

पेट्रोलियम जेली बनाने के लिए स्टेप्स

• एक कांच के बाउल को सॉस पैन में रखें। एक डबल बॉयलर बनाने के लिए आधे बर्तन में पानी भर लें।

• जब डबल बॉयलर तैयार हो जाए, तो कटोरे में 1/4 कप नारियल का तेल और 2 बड़े चम्मच बीसवैक्स डालें। पैन में मध्यम-धीमी आंच पर सामग्री को पूरी तरह से पिघलाने में लगभग 5 मिनट का समय लगना चाहिए।

• होममेड पेट्रोलियम जेली के मिश्रण को अच्छी तरह फेंटने के बाद एक कांच के जार या अन्य कंटेनर में ढक्कन के साथ डालें।

• पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल करने से पहले इसे दो से तीन घंटे के लिए ठंडा होने दें ताकि यह जम सके।

• घर के बने पेट्रोलियम जेली को अगर रूम टेंपरेचर पर रखा जाए तो इसे एक साल तक बेहद आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है।

Check Also

क्या हो अगर चोट-घाव से बंद ही न हो ब्लीडिंग? जानलेवा हो सकती है हीमोफीलिया की समस्या

शरीर में चोट लगने, कहीं कट जाने पर खून निकलता है, हालांकि कुछ ही समय …