Sunday, November 24, 2024 at 6:18 AM

मुंबई इंडियंस का महिला प्रीमियर लीग में जलवा बरक़रार, आरसीबी का नहीं खुला खाता

महिला प्रीमियर लीग में अब तक 7 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इस लीग में मुंबई इंडियंस ने अपना दबदबा बरकरार रखा हुआ है.इसके साथ ही प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर अपनी पकड़ और भी ज्यादा मजबूत कर ली है.

मुंबई की टीम प्वाइंट्स टेबल में 6 अंक के साथ टॉप पर मौजूद है. वहीं, तीन हार और निगेटिव रन रेट के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आखिरी स्थान पर काबिज है.

डब्ल्यूपीएल 2023 में अभी तक सिर्फ यूपी वॉरियर्स को छोड़कर बाकी चारों टीमों ने 3-3 मैच खेल लिए हैं.  मुंबई के बाद दिल्ली कैपिटल्स अपने 3 में से 2 मैच जीत कर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर मौजूद है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए तीसरे मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा. इसके अलावा, यूपी वॉरियर्स ने अब तक टूर्नामेंट में 2 में से एक मैच जीता है.

इस टूर्नामेंट में अब तक आरसीबी ही ऐसी इकलौती टीम है, जिसने कोई मैच नहीं जीता है. टीम ने लगातार तीनों मैच गंवा दिए है. स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली आरसीबी ने पहले मैच में 60 रन, दूसरे मैच में 9 विकेट और तीसरे मैच में 11 रनों से शिकस्त झेली.

Check Also

भारत की इस महिला एथलीट को नाडा ने निलंबित किया, डोप जांच में रही थीं विफल

राष्ट्रीय डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने राष्ट्रीय अतंर राज्यीय चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली भारत …