Saturday, July 27, 2024 at 10:05 AM

शुरुआती कमजोरी के बाद संभला बाजार; सेंसेक्स 690 अंक चढ़ा, निफ्टी 21450 के पार

घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को जोरदार एक्शन दिखा। ऐसे तो मिलेजुले वैश्विक संकतों के बाद बुधवार की सुबह बाजार में लाल निशान पर कारोबार की शुरुआत हुई पर बैंकिंग, फार्मा, मेटल और एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में खरीदारी के कारण बाजार में तेजी लौटी। बुधवार के कारोबारी सेशन के बाद सेंसेक्स 689.76 (0.98%) अंकों की बढ़त के साथ 71,060.31 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 215.16 (1.01%) अंकों की बढ़त के साथ 21,453.95 के लेवल पर पहुंच गया। बुधवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 3 पैसे की बढ़त के साथ 83.12 (अस्थाई) के भाव पर बंद हुआ।

Check Also

बड़ी राहत, बैंक-बिल्डरों की ओर से घर खरीदारों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने पर रोक

उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली-एनसीआर के उन मकान खरीदारों को बड़ी राहत दी है जिन्हें अब …