Friday, November 22, 2024 at 9:50 PM

विदर्भ को राज्य बनाने की मांग को लेकर निकाला मार्च, पुलिस ने हिरासत में लिए 350 लोग

नागपुर: महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र को राज्य बनाने की मांग को लेकर शनिवार को लोग सड़क पर उतरे। लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए मार्च निकाला। इस दौरान पुलिस ने 350 लोगों को हिरासत में लिया। जिन्हें शाम को रिहा कर दिया गया।

पूर्व विधायक वामनराव चटप के नेतृत्व में विदर्भ राज्य आंदोलन समिति (वीआरएएस) के कार्यकर्ता यशवंत स्टेडियम में एकत्र हुए और विधान भवन की ओर बढ़े। कार्यकर्ताओं ने जीरो माइल चौराहे पर जाम लगा दिया। साथ ही चौराहे पर नारेबाजी करने लगे। इसके बाद पुलिस ने 350 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया। प्रदर्शन को लेकर सीताबुलडी, जीरो माइल और विधान भवन के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई।

वीआरएएस लंबे समय से आर्थिक और प्रशासनिक उपेक्षा का हवाला देते हुए विदर्भ को राज्य का दर्जा देने की वकालत कर रहा है। प्रदर्शन के दौरान बिजली दरों और किसान ऋण राहत पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की गई।

Check Also

तीन देश-पांच दिन, पीएम मोदी ने की 31 द्विपक्षीय बैठक; यूके-चिली समेत पांच नेताओं से पहली बार मिले

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की पांच दिवसीय दौरे के दौरान विश्व नेताओं के साथ …