ठंड के मौसम में स्किन का रूखापन काफी बढ़ जाता है और स्किन का हाइड्रेशन लेवल बनाए रखने के लिए जरूरी होता है कि आप स्किन की सही तरह से केयर करें। यूं तो इस मौसम में मार्केट में कई तरह की क्रीम्स मिलती हैं।
स्किन केयर के दौरान नाइट केयर रूटीन काफी अहम् होता है, स्किन केयर क्रीम्स को बेहद कम इंग्रीडिएंट्स की मदद से बेहद आसानी से बनाया जा सकता है।स्किन को ठंड में परेशानी का सामना करना पड़ता है तो ऐसे में आप ऑलिव ऑयल और कोकोनट ऑयल की मदद से नाइट क्रीम बनाएं।
आवश्यक सामग्री-
• 1/2 कप एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल
• 2 बड़े चम्मच नारियल का तेल
• 1 बड़ा चम्मच बीसवैक्स
तरीका-
• सबसे पहले जैतून का तेल, नारियल का तेल और मोम को एक डबल बॉयलर में डालकर धीमी आंच पर तब तक मिलाएं जब तक कि मिश्रण पिघल न जाए।
• अब आप इस क्रीम को हल्का ठंडा होने दें और फिर इसे एक कंटेनर में डालकर फ्रिज में रखें।
• आप हर रात सोने से पहले अपनी स्किन को क्लीन करने के बाद इसे इस्तेमाल करें।
• हालांकि, अगर आपकी स्किन एक्ने प्रोन है तो ऐसे में आप इस नाइट क्रीम को अवॉयड करें। आप घर पर इन इंग्रीडिएंट की मदद से एक नाइट क्रीम तैयार करें। इस नाइट क्रीम की मदद से आपकी स्किन के टेक्सचर में भी फर्क आता है।