Wednesday, April 24, 2024 at 3:58 PM

इस तरह घर पर बनाए और लगाएं हेयर स्पा क्रीम, रूखे और बेजान बाल बनेंगे मजबूत

धूल-मिट्टी या प्रदूषण के जमने, बिगड़ा हुआ लाइफस्टाइल व अन्य कारणों से बाल रूखे और बेजान नजर आने लगते हैं. बालों का झड़ना, पतला होना, डैंड्रफ और इनका रूखा नजर आना आजकल आम है.

इन प्रॉब्लम्स को नजरअंदाज करने से बाल तेजी से गिरने लगते हैं और गंजेपन की समस्या भी हो सकती है. बालों की केयर के लिए हेयर स्पा का तरीका बेस्ट है पर इसके महंगे होने की वजह हर कोई इसे अफोर्ड नहीं सकता है.

नारियल तेल (3 चम्मच)

शिया बटर (2 चम्मच)

अंडा

शहद (3 चम्मच)

ऐसे बनाएं होममेड हेयर स्पा क्रीम

सबसे पहले एक कटोरी लें और इसमें शिया बटर, शहद और अंडे को डालकर अच्छे से मिलाएं. मिक्सचर तैयार होने के बाद इसमें नारियल का तेल डालें और फिर अच्छे से मिलाएं. कुछ ही मिनटों में हेयर स्पा क्रीम तैयार है.

होममेड हेयर स्पा क्रीम से बालों में नई जान आती है और उनकी चमक बढ़ती है. साथ ही बालों को बेहतर पोषण भी मिल पाता है. क्रीम से डैंड्रफ की प्रॉब्लम भी दूर हो सकती है.

Check Also

शरीर में कहीं इन जरूरी पोषक तत्वों की कमी तो नहीं? ऐसे कर सकते हैं आसानी से पहचान

शरीर के बेहतर पोषण, अच्छी सेहत और बीमारियों से बचाव के लिए स्वस्थ और पौष्टिक …