Thursday, April 25, 2024 at 9:37 PM

पाकिस्तान के इस मंदिर में ख़ास होगी महाशिवरात्रि, 114 हिंदू तीर्थयात्रियों को मिलेगा दर्शन का सौभाग्य

महाशिवरात्रि मनाने के लिए एक हिंदू जत्था कटास राज मंदिर परिसर की तीर्थ यात्रा के लिए गुरुवार को अटारी-वाघा सीमा के माध्यम से पाकिस्तान जाएगा.

पाकिस्तान उच्चायोग ने पंजाब प्रांत के चकवाल जिले में 12 से 22 फरवरी के बीच श्री कटास राज मंदिर के दर्शन के लिए भारत के 114 हिंदू तीर्थयात्रियों के समूह को वीजा जारी किए हैं. हिंदू तीर्थयात्रियों को आध्यात्मिक रूप से महत्वपूर्ण तीर्थयात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं और रेखांकित किया कि पाकिस्तान पवित्र धार्मिक स्थलों के संरक्षण तथा सभी धर्मों के तीर्थयात्रियों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.

तीर्थयात्री 20 फरवरी को लाहौर स्थित श्री कृष्ण मंदिर भी जाएंगे और एक धार्मिक समारोह में हिस्सा लेंगे. 21 फरवरी को जत्थे के सदस्य लाहौर में राम के बेटे लव की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.

जत्था 22 फरवरी को भारत लौटेगा.धार्मिक स्थलों के दौरे को लेकर वर्ष 1974 के द्विपक्षीय प्रोटोकॉल के तहत हिंदू तीर्थयात्रियों को श्री कटास राज मंदिर की यात्रा कराई जा रही है.

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …