Saturday, November 23, 2024 at 4:38 AM

30 साल बाद क्लिनिक से गिरफ्तार हुआ माफिया सरगना माटेओ मेसिना डेनारो, किया था इतना बड़ा कांड

इटली के दुर्दांत अपराधी और माफिया सरगना माटेओ मेसिना डेनारो को उसके फरार होने के 30 साल बाद सोमवार को सिसिली के पलेर्मो में एक निजी क्लिनिक से गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस बल के विशेष अभियान दल के प्रमुख काराबेनियरी जनरल पास्केल एंजेलोसैंटो ने बताया कि मेसिना डेनारो को क्लिनिक में पकड़ लिया गया, जहां वह किसी ‘अज्ञात बीमारी’ का इलाज करवा रहा था।

सरकारी इतालवी टेलीविजन ने बताया कि मेसिना डेनारो को गिरफ्तारी के तुरंत बाद पुलिस द्वारा एक गुप्त स्थान पर ले जाया गया।
पश्चिमी सिसिली के बंदरगाह शहर त्रेपानी में अपना दबदबा रखने वाले मेसिना डेनारो को एक भगोड़ा होने के बावजूद भी सिसिली का शीर्ष माफिया सरगना माना जाता था।

डेनारो पर उसकी गैर मौजूदगी में मुकदमा चलाया गया तथा दर्जनों हत्याओं का दोषी करार देते हुए मेसिना डेनारो को कई उम्रकैद की सजा सुनाई गई।डेनारो ने 1992 में सिसिली में दो बम विस्फोट किए थे.

Check Also

रामगंगा नदी में डूबी किशोरी और महिला के शव मिले, तीन दिन से लगातार चल रही थी तलाश

मुरादाबाद: रामगंगा नदी में डूबी किशोरी और महिला के शव तीन दिन बाद रविवार को पुलिस …