Thursday, October 31, 2024 at 8:37 AM

लखनऊ में आईपीएल से पहले देखें को मिला ईद का जश्न, लखनऊ सुपरजायंट्स के आवेश खान ने भी कहा- ईद मुबारक

लखनऊ में मैच से पहले ईद का जश्न मनता दिखा.मैदान पर उतरने से पहले खिलाड़ी गले मिलते दिखे. सबने एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी. नए कपड़ों में मिलजुलकर साथ में तस्वीरें खिंचवाई और पूरी दुनिया को प्यार और भाईचारे का संदेश दिया.

 राशिद खान और मोहम्मद शमी समेत गुजरात टाइटंस के दूसरे कई खिलाड़ी नजर आ रहे हैं. इन सभी के लिए ये ईद खास रहने वाली है क्योंकि इस ईद पर ये ईदी किसी और से लेंगे नहीं बल्कि खुद को ही देना चाहेंगे.

गुजरात टाइटंस ने अब तक 5 मैच खेले हैं और 3 जीते हैं. ये टीम अंकतालिका में फिलहाल चौथे नंबर पर है. ऐसे में आज अगर ये लखनऊ को हराने में कामयाब रहते है तो जीत के साथ अंकतालिका में भी इनका उछाल दिख सकता है. मतलब डबल ईदी मिल सकती है.

Check Also

ओलंपियंस से मिले पीएम मोदी, बोले- देश का गौरव बढ़ाएंगे भारतीय खिलाड़ी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को विश्वास जताया कि ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय …