पिता कितनी भी शोहरत हासिल कर लें, हर चाह पूरी हो सके, उस मुकाम पर पहुंच जाए, फिर भी वो सपना देखता है कि उसके बच्चे बिना सहारे के खुद के पैरों पर खड़े हो, उनसे आगे निकले.
अर्जुन तेंदुलकर को आईपीएल में डेब्यू करते हुए देख महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी अपने आंसूओं को रोक नहीं पाए.अर्जुन ने भी पिता के विश्वास को बनाए रखा और उनके 50वें बर्थडे से पहले उन्हें जिंदगी का सबसे बड़ा तोहफा दिया. 24 अप्रैल को सचिन पूरे 50 साल के होने वाले हैं और उन्होंने क्रिकेट के लिए जो किया, उसी के चलते उन्हें क्रिकेट का भगवान भी कहा जाता है.
उन्होंने पिता से खेल की बारीकियां तो सीखी, मगर करियर की शुरुआत के लिए उनका सहारा नहीं लिया. उन्हें आईपीएल में डेब्यू से पहले 2 सीजन तक बेंच पर बैठना पड़ा. 2021 में अर्जुन को मुंबई इंडियंस ने 20 लाख रुपये की बेस प्राइस में खरीदा था, मगर उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला. 2022 का सीजन भी उनका बेंच पर बैठे हुए निकल गया. 2023 के शुरुआती मुकाबलों में वो पानी तक पिलाते हुए नजर आए.