Saturday, June 3, 2023 at 2:26 AM

जानिए क्‍या होता है ‘क्‍वीन कन्‍सॉर्ट’ पद जिसे संभालेंगी किंग चार्ल्‍स की पत्नी कैमिला

किंग चार्ल्‍स की ताजपोशी के साथ ही उनकी पत्‍नी कैमिला को क्‍वीन कंसोर्ट का दर्जा मिल गया है. इस ताजपोशी में कैमिला भी चर्चा का केंद्र रही हैं. ‘क्‍वीन कन्‍सॉर्ट’ का पद उस महिला को दिया जाता है .

जो राजपरिवार के उत्‍तराधिकारी की पत्‍नी होती है. यानी ब्र‍िटेन के सम्राट की पत्‍नी. जबकि महारानी का पद रिजर्व रहता है, यह पद सिर्फ रॉयल फैमिली की बेटी को दिया जाता है जो रानी बनती है. यही क्‍वीन और क्‍वीन कन्‍सोर्ट में सबसे बड़ा फर्क होता है.

 क्‍वीन कन्‍सॉर्ट की मुख्‍य जिम्‍मेदारी राजशाही की नैतिक और व्‍यवहारिक तौर पर मदद करना है. क्‍वीन कन्‍सॉर्ट के पास ब्र‍िट‍िश सरकार से जुड़े दस्‍तावेज को देखने और पढ़ने की पावर होती है.

उसको लेकर बड़ा फैसला या उन पर हस्‍ताक्षण करने की अनुमत‍ि नहीं है. इसके अलावा यह पद रखने वाली महिला 90 से अध‍िक चैरिटी संस्‍थानाओं की प्रेसिडेंट बन जाती है. (फोटो साभार:AFP)

Check Also

केरल में अधेड़ शख्स द्वारा महिला से अश्लील हरकत करने का मामला आया सामने

केरल की बस में एक अधेड़ शख्स द्वारा महिला से अश्लील हरकत करने का मामला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *