भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने प्रदर्शनकारी पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों पर कहा कि अगर उनके खिलाफ एक भी आरोप साबित होता है तो वे फांसी लगा लेंगे.
पहलवानों का समर्थन करने के लिए दिल्ली के पड़ोसी राज्यों के किसान यहां के जंतर-मंतर पर एक महापंचायत का आयोजन करने जा रहे हैं, जहां से वे आगे रणनीति तय करेंगे.
किसानों के राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने को लेकर दिल्ली पुलिस ने उत्तर प्रदेश से लगे सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर निगरानी बढ़ा दी है. जंतर-मंतर पर भी भारी संख्या में जवानों को तैनात किया गया है.
दिन पहले शनिवार को हरियाणा के सोनीपत में लववंशीय खत्री खाप व जटवाड़ा 360 खाप ने दिल्ली में धरने पर बैठे पहलवानों के प्रति समर्थन जताया. दोनों खाप ने चेताया कि यदि सरकार आरोपी भाजपा सांसद एवं भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई नहीं करेगी तो जिस तरह किसान आंदोलन के समय दिल्ली को जाम कर दिया था.