अपनी मौत का झूठा नाटक करने वाले इस शख्स का नाम बाल्टाजार लेमोस है. 60 साल के लेमोस ब्राजील के कुर्तीबा के रहने वाले हैं. उन्होंने पहले तो सोशल मीडिया के जरिए अपनी मौत की खुद ही घोषणा कर डाली. उन्होंने फेसबुक पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वह काफी खुशमिजाज नजर आ रहे हैं.
एक दिन बाद उन्होंने जो तस्वीर डाली में दिख रहा कि वे गंभीर रूप से बीमार हैं. दो दिन बाद उन्होंने फिर एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा की उनकी मौत हो गई है. लेमोस का परिवार सदमे में चला गया. वे इस बात से अनजान थे कि वह बीमार है.
मेडिकल स्टाफ से उनके बारे में पूछने के लिए साओ पाउलो अस्पताल पहुंचा. वास्तव में उनकी मृत्यु भी नहीं हुई थी, इसलिए अस्पताल के कर्मचारियों के पास कोई जानकारी नहीं थी.
मौजूद लोग सदमे में थे और कई लोगों की आंखों से आंसू बहने लगे. मातम मनाने वालों ने सोचा कि लेमोस ने अपनी मौत से पहले टेप रिकॉर्ड किया था. इसके बाद दरवाजा खुला और अचानक लेमोस सबके सामने थे.