Thursday, December 5, 2024 at 6:48 PM

एलिस कौशिक के बॉयफ्रेंड पर भड़कीं काम्या पंजाबी, शादी का वादा कर मुकरने पर बोलीं- इज्जत रख लेते

सलमान खान के विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस की प्रशंसक काम्या पंजाबी भी इस सीजन की दीवानी हैं। हर साल शो के प्रतिभागियों पर अपनी ईमानदार राय रखने के लिए मशहूर अभिनेत्री ने अपने एक्स हैंडल पर कंवर ढिल्लों की आलोचना की है। आलोचना करने के पीछे का कारण यह है कि उन्होंने अभिनेत्री को प्रपोज करने के बारे में एलिस कौशिक के बयान को स्पष्ट करने के लिए इंटरव्यू दिया था। आइए जानते हैं कि काम्या पंजाबी ने क्या कहा है।

काम्या ने दिया अपना रिएक्शन
अपने एक्स हैंडल पर काम्या ने अपनी राय जाहिर करते हुए कहा कि कंवर को शो में एलिस के बयानों के बारे में साक्षात्कार नहीं देना चाहिए था। “चलो अगर एलिस ने कह भी दिया कि लड़के ने उनको प्रपोज किया है, जो लड़के ने नहीं किया, पर रिश्ता तो फिर भी है ना? उस रिश्ते की ही इज्जत कर लेते हैं.. लेकिन वह इंटरव्यू देते फिर रहे हैं।”

एलिस को कंवर ने किया था प्रपोज?
मालूम हो कि करण वीर मेहरा के साथ अपनी शुरुआती बातचीत में, एलिस ने बताया था कि उनके बॉयफ्रेंड कंवर ढिल्लन ने उन्हें सीधे यह कहकर प्रपोज किया था कि वह उनसे शादी करना चाहते हैं।

कंवर ढिल्लों ने दी सफाई
शो के बाहर अपने इंटरव्यू में, कंवर ढिल्लों ने अभिनेत्री के इस बयान पर सफाई दी और कहा कि उन्होंने केवल इतना कहा था कि ‘एलिस ऐसी लड़की है, जिससे वह शादी करना और घर बसाना चाहेंगे।’ शो के वीकेंड का वार एपिसोड में होस्ट सलमान खान ने एलिस को यह जानकारी दी, जिसके बाद अभिनेत्री रो पड़ीं। इसके बाद एलिस ने सरेआम कंवर ढिल्लों को धमकी भी दे डाली।

सोशल मीडिया पर लोगों ने की एक्शन की मांग
यही नहीं, बता दें एलिस को लगातार सोशल मीडिया पर बैश किया जा रहा है। उनके खिलाफ एक्शन लेने की मांग की जा रही है। लोगों का कहना है कि इस तरह से नेशनल टेलीविजन पर धमकी देना अपराध है और एलिस को इसके लिए जवाब देना होगा।

Check Also

छोड़कर चली गई खेसारी की महबूबा! तड़प-तड़प कर रोए अभिनेता, बोले- जानू मुबारक हो शादी

खेसारी लाल यादव के गानों का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोलता है। यूं तो …