Sunday, November 24, 2024 at 9:21 AM

देवघर रोप-वे हादसे में झारखंड हाईकोर्ट ने अपनाया सख्त रुख, मामले की जांच के लिए जारी किया आदेश

झारखंड के देवघर रोप-वे की घटना पर झारखंड हाई कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए मामले की जांच के आदेश दिए हैं. झारखंड हाई कोर्ट इस मामले में 26 अप्रैल को सुनवाई करेगी. इससे पहले राज्य को एक हलफनामे के जरिए विस्तृत जांच रिपोर्ट दाख़िल करने को कहा गया है. बता दें कि अचानक रोप-वे में आई खराबी से 48 पर्यटक फंस गये थे.

झारखंड के देवघर में रोपवे हादसे के बाद बचाव कार्य तेजी के साथ शुरू किया गया था. अब रेस्क्यू ऑपरेशन समाप्त हो चुका है. इस बीच रस्सी टूटने की वजह से एक महिला जमीन पर गिर गई. उसका इलाज किया जा रहा है.

रेस्क्यू ऑपरेशन में सेना के Mi-17 हेलिकॉप्टर को लगाया गया. लेकिन बड़ा सवाल ये है कि आखिर इतना बड़ा हादसा हो कैसे गया. जिन ट्रॉलियों पर ये हादसा हुआ है, इन ट्रॉलियों के जरिए हर रोज सैकड़ों श्रद्धालु झारखंड की धार्मिक नगरी देवघर के पहाड़ पर बने मंदिरों तक पहुंचते हैं.

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …