Saturday, June 3, 2023 at 4:08 AM

भारतीय मूल की सिंगापुरी पर्वतारोही माउंट एवरेस्ट की चोटी से वापस लौटते समय हुई लापता

माउंट एवरेस्ट की चोटी से वापस लौटते समय भारतीय मूल का एक सिंगापुरी पर्वतारोही लापता हो गया है।तत्काल गौर करने और उनका पता लगाने की मांग की है।

अभियान का आयोजन करने वाले ‘सेवन समिट ट्रेक’ के अध्यक्ष मिंगमा शेरपा ने बताया कि श्रीनिवास सैनी दत्तात्रेय (39) शुक्रवार को समिट से लौटते समय 8,400 मीटर की ऊंचाई पर स्थित कैंप-IV से लापता हो गए।

अभियान प्रबंधक छांग दावा शेरपा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि शेरपा गाइड की मदद से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, हालांकि रविवार दोपहर तक उनका कोई पता नहीं चल पाया। उन्होंने कहा, ”हमने पर्वत से लौटे अन्य पर्वतारोहियों से भी पूछताछ की है, लेकिन उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।”

श्रीनिवास दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर चढ़ने के लिए पिछले महीने सिंगापुर से नेपाल रवाना हुए थे।श्रीनिवास की रिश्ते की बहन दिव्या भरत ने बताया कि ऐसा लगता है उनके शरीर के अंग अत्यधिक ठंड की वजह से सुन्न हो गए और बेहद ऊंचाई पर होने के कारण वह बीमार पड़ गए। संभवत: इस कारण से वह अपने समूह के बाकी लोगों से अलग हो गए और ”पहाड़ के तिब्बती हिस्से में करीब 8,000 मीटर की गहराई पर गिर गए।”

Check Also

केरल में अधेड़ शख्स द्वारा महिला से अश्लील हरकत करने का मामला आया सामने

केरल की बस में एक अधेड़ शख्स द्वारा महिला से अश्लील हरकत करने का मामला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *