Friday, March 29, 2024 at 7:29 PM

बैडमिंटन: सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को चीन के हाथों मिली हार, कांस्य पदक जीतने में रहा सफल

भारत का अभियान  दुबई एग्ज़ीबिशन सेंटर में हुए बैडमिंटन एशियाई मिश्रित टीम चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में चीन से 2-3 की पराजय से समाप्त हुआ लेकिन देश कांस्य पदक जीतने में सफल रहा।

इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट में यह भारत का पहला पदक है। सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को कांस्य पदक मिलता है। भारत की युगल टीमों ने प्रेरणादायी प्रदर्शन कर अपने प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी चुनौती देकर जीत हासिल की।

सेमीफाइनल के पहले मैच में चीन के लेई लैन शी और भारत के एचएस प्रणॉय आमने-सामने हुए। दूसरे गेम में लैन शी के ख़िलाफ़ प्रणॉय ने वापसी करने का प्रयास किया, लेकिन वो असफल रहे और अंत में दूसरा गेम में भी 15-21 से गंवा दिया।  45 तक चले इस मुक़ाबले में एचएस प्रणॉय को 13-21, 15-21 से हार मिली।

और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु को महिला एकल मैच में एक घंटे 10 मिनट में गाओ फांग जि से हार का सामना करना पड़ा। इससे भारतीय टीम 0-2 से पीछे हो गई।

 

Check Also

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफीः पर्थ टेस्ट से शुरू होगी भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज, देखें पूरा कार्यक्रम

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस साल के अंत में होने वाली पांच मैचों की …