Saturday, November 23, 2024 at 1:14 PM

डांस कर रहे लोगों की हार्ट अटैक से मौत के बढे केस, जानिए इसकी वजह

देशभर में बीते दिनों ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनमें खेल रहे या डांस कर रहे लोगों  की हार्ट अटैक से  मौत हो गई। IIT कानपुर अब पता लगाएगा कि युवा दिलों पर अचानक दिल का दौरा पड़ने के क्या कारण हैं।

देश में लगातार सामने आ रहे ऐसे मामलों को देखते हुए अब आईआईटी कानपुर सामने आया है। उन्होंने देश और दुनिया भर के विशेषज्ञों को इस शोध में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है ताकि वे मिलकर इसका कारण खोज सकें।

इस पर आईआईटी कानपुर के गंगवाल स्कूल ऑफ मेडिकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी में शोध किया जाएगा। इस शोध के लिए दुनिया भर के डॉक्टरों और विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया है।

इस शोध का उद्देश्य अचानक दिल का दौरा पड़ने की पहली सूचना प्राप्त करना है ताकि एक ऐसी प्रणाली विकसित की जा सके जो इसके बारे में पहले से सूचित कर सके और लोगों की जान बचा सके। इस शोध में विशेषज्ञ एमआरआई और ईसीजी डेटा के आधार पर कार्डियो इलेक्ट्रोफिजियोलॉजी सिम्युलेटर का उपयोग करेंगे।

Check Also

क्या आपको भी बार-बार आती रहती है जम्हाई? कहीं ये किसी गंभीर बीमारी के कारण तो नहीं

काम करते-करते कई बार आपको भी जम्हाई या उबासी आती होगी। आमतौर पर इसे थकान …