बिग बॉस 15 वीकेंड का वार एपिसोज में खूब धमाल देखने को मिला है. बिग बॉस में तीन नई वाइल्ड कार्ड एंट्रीज हुई हैं. रश्मि देसाई , देवोलीना भट्टाचार्जी  और अभिजीत के आने से घर में जमकर तूफान देखने को मिलेगा.

बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में महेश मांजरेकर ने सलमान खान  के साथ शो होस्ट किया है. महेश मांजरेकर ने पहले करण कुंद्रा से कहा कि अगर जोड़ी है तो इसे बोलने से शर्माना नहीं चाहिए.

इसके बाद सलमान खान भी करण कुंद्रा और तेजस्वी की टांग खींचते हैं. सलमान खान कहते हैं कि करण तो बिग बॉस के घर में आशिक बनकर जी रहा है. इसपर करण कुंद्रा शर्माते हुए स्माइल कर देते हैं.

रश्मि दोस्त देवोलीना के विचारों से सहमत नहीं होती हैं. बिग बॉस के आने वाले एपिसोड में जमकर धमाल और बवाल देखने को मिलने वाला है. बिग बॉस के अगले वीकेंड का वार एपिसोड में एक सदस्य का एलिमिनेशन भी होना है.