Saturday, November 23, 2024 at 3:05 AM

आज आरसीबी के खिलाफ होने वाले मुकाबले में जीत के इरादे से उतरेगी केकेआर, ये होगी संभावित प्लेइंग-11

आईपीएल में पहले मैच में जीत से शुरुआत करने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ होने वाले मैच में अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश करेगा।

आंकड़ों की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 30 मैच खेले गए हैं। इसमें से कोलकाता ने 17 और बैंगलोर ने 13 मैच जीते हैं। दोनों टीमें के बीच पिछले 10 मुकाबलों में कोलकाता ने छह और बैंगलोर ने चार मैच जीते हैं।आरसीबी के कप्तान फॉफ डुप्लेसिस शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने पहले मैच में 57 गेंदों पर 88 रन बनाए और वह अपनी फॉर्म को बरकरार रखने की कोशिश करेंगे।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग-11
फाफ डुप्लेसिस (विकेटकीपर), अनुज रावत, विराट कोहली, शेरफेन रदरफोर्ड, शाहबाज अहमद/महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हर्षल पटेल, वनिंदु हसरंगा, डेविड विली, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।

कोलकाता नाइटराइडर्स की संभावित प्लेइंग-11
वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, सैम बिलिंग्स, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), उमेश यादव, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती।

Check Also

भारत की इस महिला एथलीट को नाडा ने निलंबित किया, डोप जांच में रही थीं विफल

राष्ट्रीय डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने राष्ट्रीय अतंर राज्यीय चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली भारत …