Friday, September 20, 2024 at 5:41 AM

चौथी क्वॉड फॉरेन मिनिस्टर्स की बैठक में चीन की बढ़ती आक्रामकता के साथ इन मुद्दों पर हुई बातचीत

ऑस्ट्रेलिया, जापान, अमेरिका और भारत के विदेश मंत्रियों ने चौथी क्वॉड फॉरेन मिनिस्टर्स की बैठक में हिस्सा लिया. इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, फरवरी 2021 में हमारी पिछली बातचीत के बाद से, भू-राजनीतिक और भू-आर्थिक वैश्विक परिदृश्य ज्यादा जटिल हो गया है.

 

उन्होंने कहा, महामारी हमें लगातार प्रभावित कर रही है. हमने वैश्विक स्वास्थ्य सुरक्षा, क्वॉड वैक्सीन पहल और वैक्सीन वितरण के लिए सामूहिक प्रयास किए हैं. इंडो-पैसिफिक के देशों के लिए इन चुनौतियों का सामना करने के लिए ये बहुत महत्वपूर्ण है.

चीन की बढ़ती आक्रामकता पर चिंता जताते हुए अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि क्वॉड ग्रुपिंग को एक साथ काम करने और लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए साथ काम करने की आजादी है.

ब्लिंकन ने ये टिप्पणी ऑस्ट्रेलियाई प्रधान मंत्री स्कॉट मॉरिसन, ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री मारिस पायने, जापानी विदेश मंत्री योशिमासा हयाशी और विदेश मंत्री एस जयशंकर की मौजूदगी में कही. ब्लिंकन ने कहा, “यह उन देशों का एक समूह है, जिनके खिलाफ हम नहीं हैं, बल्कि हम इसके लिए हैं. यह एक स्वतंत्र और खुला इंडो-पैसिफिक है.”

 

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …