Thursday, March 28, 2024 at 2:20 PM

सोने-चांदी में करना चाहते हैं निवेश तो सप्ताह के पहले कारोबारी दिन जाने रेट

भारतीय सर्राफा बाजार में कारोबारी सप्ताह के पहले दिन  सोने-चांदी के दाम जारी कर दिए गए हैं. जहां सोना सस्ता हुआ है तो चांदी की कीमत में इजाफा दर्ज किया गया है.सबसे अधिक सोने चांदी का प्रभावित हुआ है. करीब 25 फीसदी तक गिरावट दर्ज की गयी है.

999 प्योरिटी (24 कैरेट) वाला दस ग्राम सोना आज 219 रुपये सस्ता होकर 50658 रुपये का हो गया है. शुक्रवार को यह 50877 रुपये पर बंद हुआ था.

हिंदू धर्म की सनातन संस्कृति में 16 दिवसीय पितृ पक्ष पखवाड़ा माना जाता है. ज्‍यादातर लोग इस दौरान आवश्यक सामान की ही खरीदारी ही करते हैं.

कंफडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रडर्स के महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने बताया कि पितृ पक्ष में कुल मिलाकर 10 फीसदी का व्‍यापार कम हुआ है. 750 प्योरिटी वाला गोल्ड आज 165 रुपये सस्ता मिल रहा है. वहीं, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी की कीमत की बात करें तो आज इसमें 376 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

जानिए सोने-चांदी का भाव

शुद्धता सोमवार सुबह के दाम सोमवार शाम के दाम
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 50658
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 50456
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916
46402
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 37993
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 29635
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 55076

 

Check Also

रंगों के त्योहार होली की छुट्टी के बाद शेयर बाजार धड़ाम; सेंसेक्स 361 अंक गिरा, निफ्टी भी फिसला

रंगों के त्योहार होली की छुट्टी के बाद शेयर बाजार धड़ाम हो गया। मंगलवार को …