Friday, October 18, 2024 at 11:52 PM

लेजर ट्रीटमेंट की मदद से रिमूव करते हैं अनचाहे बाल तो जान ले इसके कुछ दुष्प्रभाव

पिछले कुछ सालों में लेजर हेयर रिमूवल ट्रीटमेंट काफी पॉपुलर हुआ है। ऑफिस ग्लोइंग महिलाएं बार बार वैक्स और रेजर की जगह लेजर हेयर रिमूवल ट्रीटमेंट करना पसंद कर रही हैं। लेजर हेयर रिमूवल से अनचाहे बालों से लंबे समय तक के लिए छुटकारा पाया जा सकता है।

अनचाहे बालों को हटाने के लिए महिलाएं वैक्स, रेजर और लेजर हेयर रिमूवल का सराहा लेती हैं। पिछले कुछ सालों में लेजर हेयर रिमूवल का ट्रेंड देखने को मिला है। लेजर हेयर रिमूवल से अनचाहे बालों से लंबे समय तक के लिए छुटकारा पाया जा सकता है।

लेजर हेयर ट्रीटमेंट के बाद स्किन का कलर लाइट हो जाता है जिससे चेहरे के डार्क स्पॉट्स नजर आने लगते हैं। इस ट्रीटमेंट के बाद चेहरे पिग्मेंटेशन पहले ज्यादा नजर आने लगते है क्योंकि लेजर ट्रीटमेंट में अनचाहे बाल के साथ साथ डेड स्किन सेल हट जाती है जिससे चेहरे के डार्क स्पॉट्स और पिग्मेंटेशन ज्यादा नजर आते हैं।

Check Also

दुर्गा पूजा में बंगाली बाला की तरह होना है तैयार तो इन चीजों का करें इस्तेमाल

दुर्गा पूजा का इंतजार लोग सालभर करते हैं। अब तो पश्चिम बंगाल के साथ-साथ पूरे …