Monday, November 25, 2024 at 10:28 PM

अगर आप ठीक से अपने मेकअप प्रोडक्टस का ध्यान नहीं रखती हैं तो खराब हो सकती हैं आपकी स्किन

महिलाओं को मेकअप करने का खासा शौक होता है, वो मंहगे मेकअप प्रोडक्टस में बहुत से पैसे उड़ाती है,  अगर आपकी स्किन खराब कर सकते हैं।

अगर आप समय-समय पर अपने मेकअप टूल्स को नहीं धोते हो तो इससे इन टूल्स में बैक्टीरिया जमा हो सकते हैं और आपकी स्किन पर भी इंफेक्शन हो सकता है। इसलिए मेकअप टूल्स को साफ करना बेहद जरूरी है।

अपने फाउंडेशन और कंसीलर मेकअप ब्रश को पानी और शैम्पू के घोल में भिगोएँ। जमा हुआ मेकअप टूल्स से हटाने के लिए ब्रश को धीरे से घोल में घुमाएं।आंखों के मेकअप ब्रश, विशेष रूप से लाइनर ब्रश को हर बार यूज करने के बाद साफ करें ।

ब्यूटी ब्लेंडर स्पंज से बने होते हैं और जमा हुआ मेकअप से छुटकारा पाने के लिए उन्हें एक अच्छे बबल बाथ की आवश्यकता होती है। स्पंज को गुनगुने पानी को गीला करें और उस पर शैम्पू की कुछ बूंदों का झाग लगाएं कुछ समय के लिए शैम्पू के पानी में भिगोने के लिए छोड़ दें।

हीट-प्रोटेक्टर्स, स्टाइलिंग जैल, हेयर स्प्रे या सीरम भी आपके फ्लैट आयरन या कर्लर्स पर काफी सारे केमिकल छोड़ सकते हैं। इनको साफ करने के लिए गुनगुने पानी और सौम्य साबुन का प्रयोग करें। आप अल्कोहल वाइप्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Check Also

बालों को लंबा और घना बनाने में मददगार है आंवला, इसके इस्तेमाल का सही तरीका जान लें

बढ़ते प्रदूषण और खराब खान-पान का सीधा असर अब लोगों के स्वास्थ्य पर दिखाई देने …