Saturday, October 19, 2024 at 1:55 AM

IB Ministry ने ‘सिख फॉर जस्टिस’ से जुड़े ऐप्स, वेबसाइट और सोशल मीडिया अकाउंट्स को ब्लाक करने का दिया आदेश

सूचना और प्रसारण मंत्रालय  ने प्रतिबंधित संगठन ‘सिख फॉर जस्टिस’  से जुड़े ऐप्स, वेबसाइट और सोशल मीडिया अकाउंट्स को ब्लॉक करने का आदेश दिया है. ‘पंजाब पॉलिटिक्स टीवी’ ने पंजाब विधानसभा चुनावों के दौरान ऑनलाइन मीडिया का इस्तेमाल कर सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश की है.

मंत्रालय ने कहा कि ब्लॉक की गईं ऐप्स, वेबसाइट और सोशल मीडिया खातों के कंटेंट सांप्रदायिक वैमनस्य और अलगाववाद को भड़काने की झमता रखते हैं. ये कंटेंट भारत की संप्रभुता और अखंडता, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए हानिकारक पाया गया है.

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने बताया है कि ‘पंजाब पॉलिटिक्स टीवी’ के ऐप, वेबसाइट और सोशल मीडिया अकाउंट्स को ब्लॉक किया जा रहा है, जिसका सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के साथ घनिष्ठ संबंध है.

मंत्रालय ने कहा है कि भारत सरकार भारत में समग्र सूचना वातावरण को सुरक्षित रखने के लिए सतर्क और प्रतिबद्ध है और भारत की संप्रभुता और अखंडता को कमजोर करने की क्षमता वाले किसी भी कार्य को विफल करने के लिए प्रतिबद्ध है.

 

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …