Saturday, November 23, 2024 at 2:21 AM

Hyundai Creta facelift जल्द भारतीय सड़कों पर आएगी नजर, इस साल के अंत तक होगी लॉन्च

Hyundai Creta facelift इंडोनेशिया के बाजार में पहले से सेल के लिए उपलब्ध है. भारत में इस कार को इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है. यह कार कंपनी की ‘Sensuous Sportiness’ डिजाइन के साथ आने वाली है.

ह्यूंदै क्रेटा फेसलिफ्ट के लुक और फीचर्स की बात करें तो इसका फ्रंट लुक देखने में काफी हद तक कंपनी की प्रीमियम एसयूवी Hyundai Tucson जैसा है.Hyundai Creta को साल 2015 में इंडियन मार्केट में पेश किया गया था और तब से यह देश की नंबर 1 मिड साइज एसयूवी बनी हुई है। बीते साल कंपमी ने ह्यूंदै क्रेटा को नए अवतार में पेश किया, जो कि देखने में और शानदार है।

साथ ही इसमें अपडेटेड फीचर्स थे। अब कंपनी अगले साल यानी 2022 में इस एसयूवी का फेसलिफ्ट वर्जन सबसे पहले साउथ कोरिया में और फिर चीन और भारतीय बाजार में पेश करेगी, जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार है।

इसमें 6 स्पीड मैनुअल और ऑप्शनल CVT के साथ ही 6 स्पीड iMT ट्रांसमिशन ऑप्शन भी बायर्स को मिलेंगे. हाल ही ह्यूंदै क्रेटा फेसफिल्ट की इंडोनेशिया की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान झलक दिखी, जिसमें उसकी एक्सटीरियर डिजाइन के बारे में पता चला।

Check Also

वैश्विक बाजार में खाद्य तेलों की कीमत बढ़ने से महंगी हुई थाली; यूएन खाद्य एवं कृषि संगठन की रिपोर्ट

खाद्य तेलों की कीमतों में आई तेजी के कारण अक्तूबर और उसके बाद भी वैश्विक …