Saturday, April 27, 2024 at 2:31 AM

Hockey World Cup 2023: मलेशियाई टीम ने न्यूजीलैंड को 2-0 से हराया, ऐसा रहा मुकाबला

 हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में 19 जनवरी को पहला मुकाबला मलेशिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला गया जिसमें मलेशियाई टीम ने न्यूजीलैंड को 2-0 से हरा दिया है।

लेकिन चौथे क्वार्टर में न्यूजीलैंड ने लगातार गोल करके मैच 2-2 की बराबरी पर पहुंचा दिया।  इस जीत के साथ ही मलेशिया की टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है जबकि न्यूजीलैंड की टीम का वर्ल्ड कप सफर समाप्त हो गया है।

दोनों टीमों के बीच संघर्ष देखने को मिला लेकिन न्यूजीलैंड की टीम कोई गोल नहीं कर पाई। वहीं मलेशिया ने 3-2 से मुकाबला अपने नाम कर लिया है।

मलेशिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला गेम बेहद रोमांचक रहा और दोनों टीमों के बीच गोल के लिए मारी मारी की गई। पहले क्वार्टर में ही मलेशिया के फैजन ने टीम के लिए पहला गोल दाग दिया और मलेशिया की टीम को 1-0 से आगे कर दिया।

दूसरे क्वार्टर के गेम में न्यूजीलैंड की टीम ने पलटवार करने की कोशिशें की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। न्यूजीलैंड के गोलकीपर ने शानदार तरीके से गोल सेव कर लिया और मलेशिया को बढ़त नहीं लेने दी।

Check Also

अब आर-पार के मूड में आया डब्ल्यूएफआई, खेल मंत्रालय के निलंबन नहीं हटाने पर लेगा यह अहम फैसला

भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। डब्ल्यूएफआई ने …