Tuesday, February 11, 2025 at 2:14 AM

महागठबंधन की चुनावी तैयारी आज ही होगी शुरू; लालू यादव से मिलने पहुंच रहे राहुल गांधी

पटना: राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का महत्व घटने की बात एक बार फिर गप्पबाजी साबित हुई है, क्योंकि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पटना आए तो आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उनसे बातचीत करने से खुद को नहीं रोक सके। यह पहले से उन्होंने अपने प्लान में नहीं रखा था, लेकिन पटना में कांग्रेस की सभा और कार्यकर्ताओं से संवाद के बाद उन्होंने लालू प्रसाद यादव से मिलने की जानकारी दी। करीब 3:40 पर वह सदाकत आश्रम पहुंचे और इसके पहले ही बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को जानकारी दे दी गई कि राहुल गांधी राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मिलने के लिए पहुंच रहे हैं।

 

महागठबंधन में सीएम का चेहरा तेजस्वी, आगे की बात राहुल करेंगे
तेजस्वी यादव ने पिछले दिनों साफ कर दिया था कि लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों का बना गठबंधन- इंडिया का अस्तित्व अब नहीं रहा है। इसके साथ ही बिहार में महागठबंधन के बैनर तले ही चुनाव में उतरने की बात हो चुकी है।  एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में तेजस्वी यादव ने सीएम फेस को लेकर अपने नाम की एक तरह से मुहर भी लगा दी थी। शनिवार को राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने भी साफ कर दिया कि महागठबंधन यह विधानसभा चुनाव तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लक्ष्य के साथ लड़ेगा।

इन सारी बातों के साथ यह भी तय है कि बिहार में महागठबंधन के अंदर राजद ही बड़े भाई की भूमिका में रहेगा। ऐसे में राहुल गांधी का लालू प्रसाद यादव से मिलना साफ बता रहा है कि चुनावी तैयारी किस रास्ते पर होगी। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस से फाइनल बात हुए बगैर ही लालू प्रसाद ने अपने हिसाब से सीटों पर राजद प्रत्याशियों का नाम घोषित कर दिया था। कांग्रेस को इस कारण दिक्कत हुई थी। विधानसभा चुनाव में ऐसा न हो, इसके लिए पहले ही सीट बंटवारे का खाका तैयार करना शनिवार की बैठक का एक मुद्दा है।

Check Also

एयरो इंडिया की शानदार शुरुआत, चीफ एयर मार्शल के साथ सेना प्रमुख ने भी तेजस से भरी उड़ान

बंगलूरू:  एयर चीफ मार्शल ए पी सिंह और थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने रविवार …