Thursday, October 24, 2024 at 12:07 AM

गले की खराश और खांसी से बचाने में कारगर हैं अदरक की चाय

दरक सभी लोगों को पसंद होती है और अदरक की चाय से लेकर अदरक के काढ़े तक को लोग पीते हैं।  गले की खराश और खांसी से बचाने के साथ ही यह शरीर को अन्य कई तरह के इंफेक्शन से भी बचाता है।

 पुरुषों की स्किन महिलाओं की तुलना में थोड़ी सख्त होती है और आमतौर पर पुरुषों के बाल महिलाओं की तुलना में छोटे ही होते हैं,  इन पर कुछ नुस्खों का उपयोग करना आसान होता है। आज हम आपको इन्ही के बारे में बताने जा रहे हैं.

आंखों के आस-पास के एरिया को छोड़कर आप अपने चेहरे पर अदरक की स्लाइस को महीन काटकर लगा सकते हैं। इसको केवल 15 मिनट के लिए लगाना होता है और इसके बाद आप पानी से स्किन साफ कर लें।

धूप के कारण, ज्यादा समय बाहर रहने के कारण या पॉल्यूशन के चलते यदि आपकी स्किन डल हो गई है तो आप अदरक से एक्सफोलिएटिंग मास्क भी बना सकते हैं। स्किन के लिए​ परफेक्ट एक्सफोलिएटिंग मास्क तैयार है। आप इससे स्किन पर 4 मिनट की हल्की मसाज करें और फिर 10 मिनट के लिए लगाकर रखें। उ

Check Also

19 वर्षीय बॉडीबिल्डर की हार्ट अटैक से मौत, आप भी जाते हैं जिम तो भूलकर भी न करें ये गलतियां

हृदय रोग और हार्ट अटैक के मामले वैश्विक स्तर पर तेजी से बढ़ते हुए देखे …