Thursday, April 25, 2024 at 9:30 AM

गंगा विलास क्रूज पहुंचा वाराणसी, यात्रा के लिए स्विट्जरलैंड के पर्यटकों का दल भी पहुंचा काशी

वाराणसी से कोलकाता और बांग्लादेश होते हुए असम के डिब्रूगढ़ तक जाने वाला गंगा विलास क्रूज वाराणसी पहुंच गया। सबसे लंबी रिवर क्रूज यात्रा पर रवाना होने के लिए स्विट्जरलैंड के पर्यटकों का दल भी काशी पहुंच गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जनवरी को क्रूज को वर्चुअल झंडी दिखाकर डिब्रूगढ़ के लिए रवाना करेंगे। इस दौरान वाराणसी में सीएम योगी मौजूद रहेंगे।कोलकाता से जर्मनी और देशों के पर्यटकों को लेकर 22 दिसंबर को निकला क्रूज मंगलवार की सुबह वाराणसी पहुंचा।

मौसम खराब होने की वजह से 3 दिन की देरी से क्रूज रामनगर के बंदरगाह पर आया। पर्यटकों को लेकर वाराणसी के संत रविदास घाट पर पहुंचेगा। रविदास घाट पर उसका भव्य स्वागत होगा।

दुनिया की सबसे लंबी रिवर जल मार्ग की अपनी यात्रा यह क्रूज 51 दिनों में पूरी करेगा। एडवेंचरस सफर पर निकलने वाला यह क्रूज 15 दिनों तक बांग्लादेश से गुजरेगा। क्रूज यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल, बांग्लादेश और असम के कुल 27 रिवर सिस्टम से गुजरेगा। इसमें रास्ते में मुख्य तीन नदियां गंगा, मेघना और ब्रह्मपुत्र पड़ेंगी।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …