Friday, November 22, 2024 at 12:42 PM

17 वर्ष में पहली बार चैंपियंस लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में नॉकआउट की रेस से बाहर हुई ये टीम

पांच बार का यूरोपीय चैंपियन बार्सिलोना 17 वर्ष में पहली बार चैंपियंस लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के नॉकआउट में नहीं पहुंच पाई है।

बार्सिलोना को ग्रुप ई के अपने अंतिम मुकाबले में बायर्न म्यूनिख के हाथों एकतरफा मुकाबले में 0-3 से हार झेलनी पड़ी। इस हार के साथ ही उसका बीते निरंतर 17 सालों से नॉकआउट में पहुंचने का अभियान भी रुक गया है।

जिसके पूर्व बार्सिलोना 2004 में अंतिम-16 में अपना स्थान नहीं पंहुचा पाई। दिग्गज लियोनल मेसी के क्लब का साथ छोड़ने के उपरांत से बार्सिलोना अपने सबसे खराब दौर से गुजर रहा है। टीम ला लिगा में टीम 15 मैचों में सिर्फ 6 जीत से सातवें स्थान पर है।

बायर्न म्यूनिख ने तीनों गोल 28 मिनट के अंदर दागे। उसके लिए थॉमस मूलर (34वें मिनट), लेरॉय साने (43वें मिनट) और जमाल मुसियाला (62वें मिनट) ने गोल दागे। म्यूनिख की यह निरंतर छठी जीत है।

यंग ब्यॉज ने मैनचेस्टर यूनाइटेड को 1-1 की बराबरी पर रोक दिया। मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए मेसन ग्रीनवुड (9वें मिनट) और यंग ब्यॉज फैबियन रिएडर (42वें मिनट) ने एक-एक गोल दाग दिया।

 

Check Also

भारत की इस महिला एथलीट को नाडा ने निलंबित किया, डोप जांच में रही थीं विफल

राष्ट्रीय डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने राष्ट्रीय अतंर राज्यीय चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली भारत …