चारा घोटाला मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को आज जमानत मिल गई है. एक तरफ पटना में आज आरजेडी की ओर से इफ्तार और दूसरी ओर लालू की जमानत से खुशी दोगुनी हो गई है. लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल और विधायक तेज प्रताप यादव ने अपने पिता के आने पर अलग अंदाज में ट्वीट किया है.

The Director General (M & C), PIB, Smt Deepak Sandhu is also seen.
तेज प्रताप ने शुक्रवार को ट्वीट कर लिखा- “पिछड़ों को अधिकार दिलाकर सामाजिक न्याय की अवधारणा को मजबूत करने वाले मसीहा को आज हाईकोर्ट ने बेल दिया. एक बार फिर से स्वागत है बड़े साहब.”
तेज प्रताप ने कहा कि लगातार पूजा अर्चना की गई है जिसका फल मिला है. आज आरजेडी की ओर से इफ्तार है ऐसे में उन्होंने कहा कि सबको आमंत्रण दिया गया है. बेल भी हो गया है और इफ्तार भी है तो इसमें सब लोग शामिल हों.
पटना कब आएंगे इस सवाल पर तेज प्रताप ने कहा कि जो आगे की प्रक्रिया है वो होगी. बेल तो मिल गया है. उन्होंने आगे कहा कि हम हर धर्म को मानने वाले हैं. इसलिए सबको न्योता भेजा है.