Thursday, December 5, 2024 at 7:11 PM

इंडोनेशिया में घरों पर आग की बारिश, ज्वालामुखी विस्फोट में 10 की मौत; कई हजार लोग हुए प्रभावित

पूर्वी इंडोनेशिया में हुए ज्वालामुखी विस्फोटों की एक श्रृंखला के बाद कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है। वहीं ज्वालामुखी विस्फोट के बाद आसपास के गांवों में आग के गोले और राख फैल गए हैं, जिसमें कई घर जलकर खाक हो गए हैं।।

आधी रात में हुआ ज्वालामुखी में विस्फोट
जानकारी के मुताबिक, पर्यटक द्वीप फ्लोरेस पर मौजूद 1,703 मीटर ( लगभग 5,587 फीट) ऊंचे ज्वालामुखी माउंट लेवोटोबी लाकी-लाकी में विस्फोट सोमवार की आधी रात के बाद हुआ, जिसके कारण अधिकारियों को कई गांवों को खाली कराना पड़ा। वहीं इंडोनेशिया की आपदा न्यूनीकरण एजेंसी बीएनपीबी के प्रवक्ता ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की। उन्होंने आगे कहा कि ज्वालमुखी में हुए विस्फोट से करीब 10 लोग प्रभावित हुए हैं।

ज्वालामुखी में और विस्फोट की आशंका
देश की ज्वालामुखी एजेंसी ने ज्वालामुखी की चेतावनी स्थिति को उच्चतम स्तर तक बढ़ा दिया है और विस्फोटों को और ज्यादा होने के कारण प्रभावित इलाके को दोगुना से अधिक बढ़ाकर 7 किलोमीटर कर दिया है। एजेंसी ने कहा कि वुलंगगिटांग जिले में विस्फोट से पुलुलेरा, नावोकोटे, होकेंग जया, क्लाटनलो, बोरू और बोरू केडांग के छह निकटवर्ती गांवों में कम से कम 10,000 लोग प्रभावित हुए हैं।

राख से ढके घर, कई आग में जलकर खाक
इस विस्फोट के बाद सामने आए एक फुटेज में ज्वालामुखी के पास के घर मोटी राख से ढके दिखे और कुछ क्षेत्रों में आग लगी हुई है। जानकारी के मुताबिक ज्वालामुखी के पास पांच गांवों को खाली करा दिया गया है, जिससे हजारों लोगों को कहीं अन्य शरण लेने के लिए मजबूर हैं। वहीं ज्वालामुखी विज्ञान एजेंसी ने चेतावनी दी कि बारिश से लावा बाढ़ की संभावना है और स्थानीय लोगों को ज्वालामुखी की राख से बचने के लिए मास्क पहनने के निर्देश दिए है।

Check Also

स्ट्रीटलाइट की रोशनी से बनीं आसमान से उतरते खंभों जैसी आकृति, जानें कहां दिखा अद्भुत नजारा

कनाडा के सेंट्रल अल्बर्टा में स्थानीय नागरिकों ने एक बहुत ही अद्भुत दृश्य का अनुभव …