वाणी कपूर और फवाद खान अभिनीत फिल्म ‘अबीर गुलाल’ का टीजर रिलाज कर दिया गया है। बारिश के मौसम दोनों का रोमांटिक अंदाज आया सामने। टीजर देख फैंस में फिल्म को लेकर बढ़ी बेसब्री। आइए जानते हैं इसके टीजर रिलीज के बारे में।

फवाद ने वाणी के लिए गाया गाना
बॉलीवुड अभिनेत्री वाणी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी आगामी फिल्म ‘अबीर गुलाल’ का टीजर पोस्ट किया है। इस टीजर में फवाद खान और अभिनेत्री बारिश के मौसम में एक कार में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में फवाद एक पुरानी फिल्म ‘1942: अ लव स्टोरी’ का एक गाना ‘कुछ ना कहो’ गाते दिख रहे हैं, जिसके बाद वाणी ने अभिनेता से सवाल किया कि क्या वह फ्लर्ट कर रहे हैं, तो अभिनेता ने कहा कि आप क्या चाहती हैं कि वह करें। इस वीडियो को पोस्ट करते समय वाणी ने कैप्शन में लिखा कि इंतजार खत्म। साथ ही लिखा कि 9 मई को सिनेमाघरों में मिलते हैं।

अबीर गुलाल के बार में
आरती एस बागड़ी के निर्देशन में इस फिल्म को बनाया जा रहा है। इस फिल्म को ए रिचर लेंस के बैनर तले तैयार किया जा रहा है, जिसमे आरजय पिक्चर्स का सहयोग है। यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जो लंदन में एक प्रेम कहानी को दर्शाती है। यह दर्शकों के लिए सिनेमाघरों में इसी साल 9 मई को रिलीज की जाएगी।

एक नजर फवाद खान के बार में
फवाद अफजल खान एक पाकिस्तानी अभिनेता हैं, जो ‘ऐ दिल है मुश्किल’ फिल्म में नजर आ चुके हैं। साल 2016 में दोनों देशों के बीच कुछ विवादों के कारण यह हिंदी सिनेमा से दूर रहे, लेकिन अब अभिनेता नौ साल बाद फिर से वापसी कर रहे हैं। अभिनेता फवाद इससे पहले कई फिल्मों और सीरीज में नजर आ चुके हैं।