Wednesday, September 11, 2024 at 1:42 AM

Tejasswi-Karan के ब्रेकअप की खबर से फैंस को लगा सदमा, अब हुआ इस बात का खुलासा

छोटे परदे के फेमस लव बर्ड्स कहे जाने वाले तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा आए दिन अपने लव एंगल को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। दरअसल दोनों ही कपल अपने प्यार को जताने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं।

 इस खबर के सुनते ही इनके फैंस काफी ज्यादा उदास हो गए थे। ऐसे में अब दोनों कपल को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही हैं।दोनों यहां पर ब्रंच डेट पर आए थे और काफी खुश लगे।तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की कई तारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़े नजर आ रहे हैं और उनके चेहरे की स्माइल दोनों का मजबूत रिश्तें को पूरी तरह से बयां कर रही हैं।

एक्ट्रेस ने पिंक टॉप और शॉर्ट स्कर्ट पहनी थीं। साथ ही व्हाइट स्निकर पेयर किए थे।वहीं, इस मौके पर करण कुंद्रा भी काफी हैंडसम लगे। वह ऑवर साइज ग्रीन टी-शर्ट और ब्लैक जींस में दिखे। इसके साथ उन्होंने भी व्हाइट स्निकर्स पेयर किए थे।तेजस्वी और करण को यूं साथ देखकर फैंस भी काफी खुश हैं।

Check Also

फाल्गुनी शेन पीकॉक के स्टोर लॉन्च में पहुंची गौरी खान, कहा- हर स्टोर नई प्रेरणा लेकर आता है

फैशन ब्रांड फाल्गुनी शेन पीकॉक ने गुरुवार को नई दिल्ली के द धन मिल में …