Wednesday, January 8, 2025 at 11:46 AM

ईडी अधिकारियों के नाम पर कर रहा था वसूली, केंद्रीय एजेंसी ने की छापेमारी; मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज

नई दिल्ली:प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक कथित ‘जालसाज’ के खिलाफ धनशोधन का मामला दर्ज किया। आरोप है कि यह जालसाज ईडी के अधिकारियों से संबंध होने का दावा करता था और फिर लोगों से पैसे वसूलता था। ई़डी की क्षेत्रीय टीम (हैदराबाद) ने तीन जनवरी को इस जालसाज के परिसरों की तलाशी ली और कई सिम कार्ड व मोबाइल फोन बरामद किए। केंद्रीय एजेंसी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

ईडी ने एक बयान में बताया कि आरोपी संदीप देसाई ने इन मोबाइल फोन का इस्तेमाल लोगों को धमकाने और उन पर पैसे के लिए दबाव डालने के लिए किया था। यह मामला तब सामने आया, जब सीएसके रियल्टर्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सुरेश कुमार अग्रवाल ने ईडी के हैदराबाद स्थित कार्यालय में एक शिकायत दी। शिकायत में अग्रवाल ने बताया कि देसाई ने उनसे संपर्क किया और कहा कि वह ईडी की जांच में उनकी मदद कर सकता है।

पिछले साल 19 दिसंबर को ईडी ने धनशोधन के मामले में सीएसके रियल्टर्स और सिंह मेंशंस प्राइवेट लिमिटेड के ठिकानों पर छापेमारी की थी। ईडी के मुताबिक, देसाई ने अग्रवाल से तीन अलग-अलग मोबाइल नंबरों से संपर्क किया और खुद को ईडी का वरिष्ठ अधिकारी बताकर ‘मदद’ की पेशकश की। उसने अग्रवाल से एक पांच सितारा होटल में मिलने के लिए कहा और वहां अपने आपको ईडी के अधिकारी का रिश्तेदार या दोस्त बताया।

Check Also

‘बड़े सपने देखें, कड़ी मेहनत करें..’, नौसेना प्रमुख ने कैडेट्स को दिया ‘ABCD’ मंत्र

नई दिल्ली:  नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी ने सोमवार को राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनएसीसी) …