दिल्ली में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है लेकिन महाराष्ट्र में कोरोना से थोड़ी राहत की खबर आई. काफी दिनों के बाद महाराष्ट्र में कोरोना के नए केस हजार से कम रहे.
महाराष्ट्र में कोरोना के 850 नए केस सामने आए लेकिन मौत की संख्या चिंता की वजह बनी हुई है. शनिवार भी 4 मौतें हुईं. इनमें से 2 मरीज मुंबई के हैं. मुंबई में शनिवार को 177 नए केस आए. लेकिन दिल्ली में 1515 नए मामले सामने आए और 6 लोगों की मौत हो गई.
पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के कुल 5725 टेस्ट किए गए. इनमें 1515 नए केस सामने आए और 1734 मरीज ठीक हुए. राजधानी में फिलहाल कोरोना के कुल 6271 सक्रिय मरीज हैं, जिनमें से 4395 होम आइसोलेशन में और 361 अस्पताल में भर्ती हैं.
महाराष्ट्र में कोरोना से जुड़े हालात की बात विस्तार से करें तो नए केस की संख्या कम होने से थोड़ी राहत है. महाराष्ट्र में हजार से कम और मुंबई में दो सौ से कम केस आए हैं. महाराष्ट्र में नए मरीज 850 सामने आए. 4 लोगों को मौत हुई और 648 मरीज डिस्चार्ज हुए.
राज्य में 6 हजार 167 सक्रिय मरीज मौजूद हैं. शनिवार को 16 हजार 412 लोगों की कोरोन टेस्टिंग हुई. इनमें से 13 हजार 445 लोगों के टेस्ट सरकारी लैब में हुए और 2799 टेस्ट प्राइवेट लैब में हुए.