Sunday, November 24, 2024 at 2:30 AM

कसरवल कांड में डॉ. संजय निषाद को मिली बड़ी राहत, 17 अगस्त को होगी अगली सुनवाई

UP सरकार के मत्स्य पालन मंत्री डॉ. संजय निषाद को कसरवल कांड में राहत मिल गई है।  एमपी-एमएलए कोर्ट नंबर दो गोरखपुर ने कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद के खिलाफ समन जारी कर दिया था।आज वह जिला और सत्र न्यायालय गोरखपुर के CJM कोर्ट और MP-MLA कोर्ट में हाजिर हुए।

मजिस्ट्रेट प्रभात त्रिपाठी के सामने कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद ने जमानत याचिका प्रस्तुत की। जिसके बाद उन्हें जमानत मिल गई है।
CJM कोर्ट से जारी गैर जमानती वारंट निरस्त कर दिया गया। जबकि MP-MLA कोर्ट से जारी समन के मामले में अगली सुनवाई 17 अगस्त को होगी।

 MP-MLA कोर्ट नंबर दो गोरखपुर ने भी डॉ. संजय निषाद को समन जारी किया है। RPF बस्ती के दिलीप कुमार समन के साथ  गोरखपुर आए और इसे तामील कराया। सरकारी नौकरी में निषादों को पांच फीसदी आरक्षण देने की मांग को लेकर वर्ष 2015 में संतकबीरनगर के कसरवल में बवाल हुआ था।

Check Also

बेटे के सामने चाकू से पत्नी की बेरहमी से हत्या, कमरे में बंदकर आरोपी पति फरार

बदायूं:  बदायूं के कोतवाली क्षेत्र में किराये के मकान में रह रहे युवक ने बुधवार …