Wednesday, October 23, 2024 at 3:59 PM

क्या आपकी गर्दन में भी कुछ पहनने से होती हैं जलन ?

रीर में जलन महसूस होना सामान्‍य नहीं है।  जब शरीर के क‍िसी एक ह‍िस्‍से में जलन महसूस हो रही हो। लोगों को गर्दन के ह‍िस्‍से में जलन महसूस होती है।

जलन के दौरान व्‍यक्‍त‍ि को ऐसा महसूस होता है । गर्दन में जलन महसूस होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं ज‍िनमें से एक है मसल्‍स पर दबाव पड़ना।

  • इंजरी या चोट लगने के कारण गर्दन में जलन महसूस हो सकती है।
  • मांसपेश‍ियों में स्‍ट्रेन के कारण दर्द और जलन की समस्‍या हो सकती है।
  • ज्‍यादा भारी सामान उठा लेने के कारण या अचानक उठने-बैठने से भी गर्दन में जलन महसूस हो सकती है।
  • गलत पोज‍िशन के कारण नस का दबना या गलत तरीके से सोने के कारण गर्दन में जलन हो सकती है।
  • स्‍पाइनल ट्यूमर और अर्थराइट‍िस होने पर गर्दन में जलन हो सकती है।
  • गर्दन में जलन होने पर नमक की पोटली से स‍िंकाई करें। इससे मसल्‍स में महसूस हो रहा दबाव कम होगा और आराम म‍िलेगा।
  • नींद न पूरी होने के कारण भी शरीर में जलन महसूस हो सकती है। आपको हर द‍िन 7 से 8 घंटे की नींद पूरी करनी चाह‍िए।

Check Also

दुर्गा अष्टमी के दिन ऐसे करें मेकअप कि पसीना भी कुछ बिगाड़ नहीं पाएगा

नवरात्रि में अष्टमी के दिन का काफी महत्व होता है। शारदीय नवरात्रि में आने वाली …