Saturday, December 21, 2024 at 3:56 PM

चेहरे पर कोल्ड क्रीम लगाने का सही तरीका जानते हैं ? अगर नहीं तो पढ़ें ये खबर

सर्दी के मौसम में हर कोई त्वचा का रूखेपन से परेशान रहता है। इस रूखेपन को दूर करने के लिए लोग कई तरह के बॉडी लोशन और कोल्ड क्रीम का इस्तेमाल करते हैं। बाजारों में आजकल हर स्किन टाइप के हिसाब से क्रीम मिल जाती है, जो त्वचा संबंधी कई परेशानियों को दूर करती हैं। पर, कई बार ये देखने को मिलता है कि बॉडी लोशन और कोल्ड क्रीम भी त्वचा के रूखेपन को दूर नहीं कर पाते। ये आपकी लापरवाही की वजह से हो सकता है।

दरअसल, कई बार लोग गलत तरह से क्रीम का इस्तेमाल करते हैं, जिस वजह से इसका अच्छा प्रभाव देखने को नहीं मिलता है। इसी वजह से हम आपको चेहरे पर क्रीम लगाने का सही तरीका बताने जा रहे हैं, ताकि आपके चेहरे की परेशानियां भी दूर हो जाएं।

चेहरा साफ करें

कोल्ड क्रीम या फिर कोई सी भी क्रीम लगाने के पहले अपने चेहरे को हल्के गुनगुने पानी और माइल्ड फेसवॉश से धो लें। चेहरे को धोने के बाद इसे पूरी तरह से सुखा जरूर लें, ताकि क्रीम चेहरे पर सही से सेट हो जाए।

डॉट्स में लगाएं

अक्सर लोग क्रीम को सीधा हाथ में लेते हैं और उसे चेहरे पर रगड़े लेते हैं, जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए। क्रीम को हमेशा चेहरे पर डॉट्स की तरह माथे, नाक, गाल, और ठुड्डी पर लगाएं। फिर इसे हल्के हाथ से रब करें।

सर्कुलर मोशन में मसाज करें

क्रीम को अपनी उंगलियों पर लेकर चेहरे की सर्कुलर मोशन में हल्के हाथों से मसाज करें। आंखों के आसपास क्रीम लगाते समय ध्यान रखें कि क्रीम आंखों के अंदर न जाए, वरना आपको परेशानी हो सकती है।

रात को लगाएं

यदि आप चाहते हैं कि क्रीम का असर चेहरे पर जल्दी हो तो कोल्ड क्रीम को नाइट क्रीम के रूप में इस्तेमाल करना बेहतर है। इसे लगाने के बाद त्वचा हाइड्रेटेड और मुलायम रहती है।

Check Also

60 वर्ष की शिक्षिका ने पहली बार की अकेले विदेश यात्रा, अब तक कर चुकी हैं 30 से ज्यादा देशों की सैर

भारतीय महिलाएं आत्मनिर्भर, आत्मविश्वासी बनती जा रही हैं। मजबूत होती उनकी स्थिति में न तो …